अररिया, जून 13 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज-अररिया फोरलेन स्थित पटना बस स्टैंड के समीप शुक्रवार को तेज गति से आ रही एक ट्रैक्टर की ठोकर लगने से बाईक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित युवक का नाम अवनीश राय (25 वर्ष) है, जो समस्तीपुर जिले के हसनपुर शहर निवासी गोपाल राय का पुत्र है। घायल युवक देश के नामी- गिरामी नेरोलेक पेंट्स कंपनी के पूर्णिया डिपो में सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के पद पर कार्यरत है। अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार के द्वारा घटना की जानकारी पीडित युवक के परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद युवक को रेफर किया जायेगा। घटना के संबंध में पीड़ित युवक अवनीश कुमार ने बताया कि वो बाईक से फारबिसगंज, जोगबनी आदि स्थानों से व्यवसायियो से मुलाकात कर अररिया होते हुए...