अररिया, जनवरी 19 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि घने कोहरे के बीच सोमवार की सुबह कुर्साकांटा-फारबिसगंज डोम सड़क पर कपरफोड़ा आरसीसी पुल के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से 32 वर्षीय बाइक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक इंद्रजीत मंडल शंकरपुर पंचायत के गोसाईपुर वार्ड संख्या पांच निवासी परमानन्द मंडल का बेटा है। हालांकि मौके का फायदा उठाकर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने कपरफोड़ा चौक आरसीसी पुल से पूरब बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इस तरह करीब एक घंटे तक सड़क बाधित रहा। इस दौरान दोनों तरफ से बाइक सहित चार पहिया वाहनों की लाइन लग गयी। वहीं सूचना मिलते ही थानेदार रोहित कुमार, अपर थानेदार अभिषेक कुमार ज्योति सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों से अन्य लोगों को समझा बुझाकर...