हाजीपुर, जून 28 -- चेहराकलां। सं.सू. कटहरा थाना क्षेत्र के सूमेरगंज -बखरीदोआ जाने वाले मुख्य सड़क पर शुक्रवार की शाम रूसुलपुर फतह पोखर के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम रखे थे। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बखरीदोआ चौक के पास मिठाई दुकान से हिसाब करने के बाद मंसूरपुर हलैया जाने के लिए युवक निकला ही था कि हादसे का शिकार हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने बखरीदोआ-महुआ सड़क में हाईस्कूल बखरीदोआ चौक के पास लगभग दो घंटे तक सड़क जामकर ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी एवं मुआवजा दिए जाने की मांग करते रहे। इस में मामले में क...