बेगुसराय, अक्टूबर 12 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेगमसराय मोहनिया ढाला के समीप रविवार की शाम करीब 7:30 बजे ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, बाइक पर बैठे अन्य दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के मरांची गांव निवासी झामलाल सदा के करीब 25 वर्षीय पुत्र राहुल सदा के रूप में की गई है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि एक ही बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति बेगमसराय चौक की तरफ से वापस अपने घर लौट रहे थे। मोहनिया ढाला के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर बाइक में सामने से ठोकर मार दी जिससे बाइक समय तीनों सड़क पर गिर पड़े। राहुल सदा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने उपचार के लिए सीएचसी बछवाड़ा पहुंचाया। सीए...