कुशीनगर, नवम्बर 17 -- दुदही, हिन्दुस्तान संवाद। दुदही-बरवापट्टी मार्ग पर बांसगांव जटवलिया मोड़ पर रविवार की दोपहर ट्रैक्टर की ठोकर लगने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। इस हादसे में बाइक सवार दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीमावर्ती बिहार प्रांत के भीतहां थाना क्षेत्र के हथुहवां निवासी सुधाकर भारती (30 वर्ष ) और उसके पड़ोस के गांव उलटहवां निवासी सूरज यादव ( 24 वर्ष) बाइक से दुदही बाजार से वापस गांव लौट रहे थे। अभी वह बांसगांव जटवलिया मोड़ पर पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने जोरदार ठोकर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गये। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामी...