बेगुसराय, मई 23 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सिंघौल थाना के अंग्रेजी ढाला के समीप शुक्रवार को एक बाइक सवार युवक ने पीछे से ट्रैक्टर में ठोकर मार दी। इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक बछवाड़ा थाना के चमथा निवासी 30 वर्षीय अभिषेक कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गयी। वह उमेश प्रसाद सिंह का पुत्र था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लाया जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक के मित्र माधव कुमार ने बताया कि वह अपने घर चमथा से अकेले ही बाइक से बेगूसराय आ रहा था। अंग्रेजी ढाला से थोड़ा आगे पूरब दिशा में बढ़ने पर ट्रैक्टर से टकरा गया। इससे उनकी मौत हो गयी। खास बात यह कि हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें साफ देखा जा रहा है कि बाइक सवार युवक ने ट्...