हाजीपुर, दिसम्बर 14 -- वैशाली । संवाद सूत्र वैशाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबारालंगड़ी मुख्य मार्ग पर मंसूरपुर बाजार के समीप रविवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मौके पर जुटी भीड़ ने थोड़ी देर के लिए सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया, इससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर नगमा गांव निवासी शिवबरन पासवान के 35 वर्षीय पुत्र विजेश पासवान के रूप में की गई है। वहीं घायल युवक की पहचान वैशाली थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव निवासी रामजी पासवान के पुत्र दीपक पासवान के रूप में हुई है, जो मृतक का रिश्तेदार बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजेश...