मोतिहारी, नवम्बर 29 -- कुण्डवा चैनपुर । थाना क्षेत्र के गुरहनवा एवं भवानीपुर के बीच ट्रैक्टर व बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक चालक कई फीट उछल कर गिरा। परिजन घायल को अस्पताल लेकर निकल गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायल को सिर एवं पैर में गंभीर चोट लगी है। घटना शनिवार शाम पांच बजे की है। घायल की शिनाख्त भवानीपुर निवासी लालू अंसारी(55) के रूप में हुई है। लालू गुरहनवा में मीट की दुकान चलाता है। लालू अपनी बाईक से घर से गुरहनवा बाजार जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...