समस्तीपुर, जून 14 -- मोहनपुर, निसं। थाना क्षेत्र के डुमरी उत्तरी पंचायत स्थित दियारा मोड़ के पास शुक्रवार को बालू लदे ट्रैक्टर ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी व्यक्ति की पहचान डुमरी दक्षिणी पंचायत के चपरा गांव निवासी 55 वर्षीय रामप्रवेश राय के रूप में की गयी है। रामप्रवेश अपनी साइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था। वहीं विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत मोहनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले मामले की जांच में...