दरभंगा, अप्रैल 15 -- सिंहवाड़ा। अतरबेल-भरवाड़ा एसएच पर सिंहवाड़ा में दमनजी पोखरा चौक के पास सोमवार को ट्रैक्टर ने कबाड़ गाड़ी में ठोकर मार दी। इस घटना में कबाड़ गाड़ी पर सवार कारोबारी की मौत हो गई, जबकि कबाड़ गाड़ी चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ठोकर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर सहित भाग निकला। मृतक की पहचान कटासा निवासी 35 वर्षीय मनोज कुमार रजक के रूप में की गई है। घटना के बाद पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने लाश को जब्त कर लिया। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पूर्व सरपंच राकेश बैठा के भतीजे की मौत की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों सहित कटासा से भी बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हो गए। गांव में शोक की लहर दौर गई। मृतक के पिता चंद्रकिशोर बैठा ने बताया कि उनका पुत्र कबाड़ की दुकान खोले हुए है। सोमवार की सुबह वो गांव के ही मो. ...