मधुबनी, दिसम्बर 11 -- फुलपरास,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के खोपा बिशनपुर पंचायत भवन के समीप बुधवार की देर शाम ट्रैक्टर की ठोकर से दो बच्ची गम्भीर रूप से जख्मी हो गई है जिसमें से एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी है।जबकि दुर्घटना में दूसरे बच्ची गम्भीर जख्मी होने की बात सामने आ रही है। मृतक बच्ची की पहचान थाना क्षेत्र बछौनी वार्ड नंबर 2 निवासी मिथिलेश राम के पुत्री श्रेया कुमारी 7 वर्ष के रूप में हुई है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार कि दुसरे जख्मी बच्चा का भी हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी जिससे घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया था। इधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और मृतक बच्ची का शव अपने कब्जे में लेकर पो...