बस्ती, नवम्बर 15 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के नगर थानांतर्गत करहली चौराहे के पास शनिवार की सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत के बाद स्कूली बस अनियंत्रित हो गई। बस सड़क किनारे एक घर में जा घुसी। हादसे के बाद बस में सवार बच्चे सहम गए और चीखने-चिल्लाने लगे। स्कूल में सवार बच्चों को बाहर निकाला गया। हादसे में तीन स्कूली बच्चे घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विश्वमोहन राय ने बताया कि घायल बच्चों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि बस्ती शहर के एक स्कूल की बस शनिवार की सुबह स्कूली बच्चों को लेने के लिए गई थी। नगर थाना क्षेत्र के करहली चौराहे के पास सामने से आए तेज रफ्तार ट्रैक्टर की स्कूल से टक्कर हो गई। तेज टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर सीधे सड़क किनारे बने एक घर में जा घुसी। अचानक हुए इस हादसे से आसपा...