बांका, मई 17 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप शुक्रवार की शाम में ट्रैक्टर की ट्राली की चपेट में आने से दो सगे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने बड़े भाई को मृत घोषित कर दिया। जबकि छोटे भाई को गंभीर स्थिति में भागलपुर रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गोपालपुर गांव के समीप एक ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक पाइप फट गई थी। इस वजह से हाइड्रोलिक काम नहीं कर रहा था। इस दौरान चमकलाल यादव के पुत्र गिरधारी यादव (15) एवं उसके छोटे भाई रामचंद्र यादव (12) वहां पहुंचे। ट्रैक्टर चालक ने उन्हें हाइड्रोलिक पाइप लगाने को कहा। पाइप लगाने के दौरान जैसे ही ट्रैक्टर स्टार्ट किया गया तथा हाइड्रोलिक को उठा कर नीचे करने का प्रयास किया कि अचानक हाइड्रोलिक ट्रॉली के नीचे...