अमरोहा, जून 29 -- ट्रैक्टर की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई। परिजनों में मचे कोहराम के बीच पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम तक मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। थाना क्षेत्र के गांव मंगूपुरा निवासी 54 वर्षीय चंद्रपाल सिंह सेवानिवृत होमगार्ड थे। शनिवार सुबह में वह गांव में अपनी टायर पंचर की दुकान के पास कुर्सी पर बैठे हुए थे। इसी बीच गांव में कब्रिस्तान में भराव का कार्य चल रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में चंद्रपाल सिंह गंभीर घायल हो गए। परिजन इलाज के लिए ले गए जहां इलाज के दौरान चंद्रपाल सिंह की मौत हो गई। सीओ सिटी शक्ति सिंह ने बताया कि मृतक चंद्रपाल सिंह होमगार्ड थे। सेवानिवृत होने के बाद उन्होंने गांव में ही टायर पंचर की दुकान खोल रखी थी। जांच में सामने आया है कि ट्रैक्टर गांव का ही रहने व...