आजमगढ़, सितम्बर 1 -- आजमगढ़, संवाददाता। तहबरपुर थाना क्षेत्र के भीरू की पुलिया के पास रविवार की सुबह ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार छात्र की मौत हो गई। दुर्घटना के समय वह साइकिल बनवा कर घर लौट रहा था। मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। निजामाबाद थाना क्षेत्र के कोल्हपुर गांव निवासी 13 वर्षीय रीतिक चौहान उर्फ छोटू पुत्र मुन्ना चौहान कक्षा छह का छात्र था। वह रविवार की सुबह अपने गांव के साथियों के साथ साइकिल की मरम्मत करवाने के लिए बाजार गया था। वह साइकिल ठीक करवार घर लौट रहा था। तहबरपुर थाना क्षेत्र के भिरू की पुलिया के पास पहुंचा था। इस दौरान सामने से ढलाई मशीन लेकर आ रहे ट्रैक्टर ने साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो...