उन्नाव, अक्टूबर 12 -- उन्नाव। माखी थाना क्षेत्र के उदयखेड़ा बाऊनामऊ गांव के पास शनिवार शाम घर आ रहे वृद्ध चौकीदार को ट्रैक्टर के टक्कर मारने से मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रविवार पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। माखी थाना क्षेत्र के बौनामऊ गांव के रहने वाले वृद्ध छोटेलाल गांव के ही पटियारा क्षेत्र में चौकीदारी का काम करते थे और बटाई पर खेती भी करते थे। शनिवार शाम वह फार्म से अपने घर खाना खाने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह बौनामऊ स्थित भट्ठा के पास पहुंचे, सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छोटेलाल सड़क पर दूर जाकर गिरे और जख्मी हो गए। जानकारी पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल की इमर्जेंसी पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उ...