फिरोजाबाद, दिसम्बर 8 -- थाना नारखी के गांव कपावली के समीप रविवार की रात ट्रैक्टर की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई। उसका भाई और भतीजा घायल हो गए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। वहीं घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। थाना फरिहा क्षेत्र के सुनाव निवासी 60 वर्षीय रमेश चंद्र पुत्र सुखराम अपने भाई श्याम सिंह और भतीजा अमित के साथ बाइक सेव किसी काम से आया था। वह अपने गांव लौट रहे थे। तभी थाना नारखी क्षेत्र के गांव कपावली के समीप एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे रमेश चंद्र उछलकर ट्रैक्टर के नीचे आ गए और उनकी कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...