संभल, मई 16 -- थाना क्षेत्र के पतरिया-जुनावई लिंक मार्ग पर बीते दिन हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे को लेकर मृतक के चचेरे भाई ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सिकरौरा खादर निवासी खेमकरन सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनका चचेरा भाई टीकम सिंह पुत्र रामप्रकाश सिंह और मदनपाल पुत्र किताब एक दावत से लौट रहे थे। दोनों अपनी-अपनी बाइकों पर असदपुर से गांव की ओर आ रहे थे। इसी दौरान गांव के ही रहने वाले ट्रैक्टर चालक विकास कुमार ने तेज रफ्तार और लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए दोनों बाइकों में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में टीकम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मदनपाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया गया। सूचना...