रायबरेली, अगस्त 19 -- -भदोखर थाना क्षेत्र के बेंद पुल के पास बीते रविवार देर रात बेकाबू ट्रैक्टर चालक ने मारी टक्कर -हादसे में घायल मजिस्ट्रेट व सहायिका को इलाज के लिए पहुंचाया गया अस्पताल रायबरेली,संवाददाता। मुन्शीगंज-डलमऊ मार्ग पर भदोखर थाना क्षेत्र के बेंद पुल के पास बीते रविवार रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने मजिस्ट्रेट की गाड़ी में टक्कर मार दी। इससे वाहन में सवार मजिस्ट्रेट व सहायिका गंभीर रुप से घायल हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ने मजिस्ट्रेट के चालक की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्स पहुंचाया। चालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के समशेरगंज गांव के रहने वाले रामनिवास पुत्र साहबदीन ने भदोखर थाने में तहरीर देकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ...