मुंगेर, दिसम्बर 14 -- असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज थानाक्षेत्र के सजुआ गांव में शनिवार को ओवरलोड पुआल लदा एक ट्रैक्टर सड़क से गुजरते समय बिजली के तार में फंस गया। ट्रैक्टर आगे बढ़ा तो बिजली का पोल में टक्कर मार दिया, जिससे पोल टूटकर जलावन लेकर घर जा रही एक महिला के सिर पर गिर पड़ा, जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजन महिला को असरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक निधि कुमारी ने बताया कि महिला के सिर में गंभीर चोट लगने से अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौत हो गई। मृतका सजुआ गांव निवासी अजय विश्वास की पत्नी सिकू देवी थी। सूचना मिलने पर असरगंज थाना की पुलिस अस्पताल पहुंचे। कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस सूत्र ने बताया कि ट्रैक्टर जब्त कर...