कन्नौज, नवम्बर 10 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के खुबरियापुर गांव में अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना से न केवल क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई, बल्कि आवागमन भी प्रभावित हुआ। घटना के समय बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चल रही थी, जिसके कारण स्थिति और गंभीर हो सकती थी। हालांकि, ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बिजली घर को सूचित किया और बिजली आपूर्ति बंद कराई गई, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मारने के बाद अपनी ट्रॉली छोड़कर ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया, क्योंकि बिजली आपूर्ति के बाधित होने से दैनिक कार्य प्रभावित हुए। बिजली विभाग के कर्मच...