गंगापार, जून 29 -- तहसील क्षेत्र के चौकी गांव में बिजली पोल टूट जाने से जहां गांव का रास्ता दो दिनों से बाधित चल रहा है, वहीं आधे गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली न मिलने से लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है। पीने का पानी का संकट बना हुआ है। गांव के राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार को सुबह गांव का एक व्यक्ति ट्रैक्टर से मिट्टी गिराकर जा रहा था, गांव से बाहर पहुंचा तो ट्रैक्टर की ट्राली बिजली पोल से टकरा गई, जोर का धक्का लगने से बिजली पोल गुलाब चन्द यादव के मकान पर पहुंच गया। संयोग रहा कि जिस समय बिजली पोल गिरा उस समय सड़क पर कोई आवागमन नहीं कर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो जाता। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के इंजिनियरों को बिजली पोल गिरने की जानकारी दी गई तो लाइनमैन पहुंच लाइन काट कर लौट गया।उसके बाद स...