फरीदाबाद, अप्रैल 29 -- पलवल। गुराकसर-हथीन मार्ग पर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकी दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया। हथीन पुलिस ने मृतक के दादा की शिकायत पर केस दर्ज किया है। हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, गुराकसर गांव निवासी तैय्यब ने दी शिकायत में कहा है कि वह किसी निजी कार्य से हथीन बाजार जा रहा था। उसके आगे-आगे अपनी बाइक पर उसके बड़े भाई का पोता सोहेल पुत्र हबीब व सहनवाज पुत्र हुसैन अपने किसी काम से हथीन जा रहे थे। बाइक को सोहेल चला रहा था और सहनवाज उसके पीछे बैठा हुआ था। उसी दौरान हथीन-गुराकसर मार्ग पर एक ट्रैक्टर हथीन की तरफ से आया जिसके पीछे पानी का कैंटर जुडा हुआ था। ट्रैक्टर के नाम पता नामालुम चालक ने अपने ट्रैक्टर को लापरवाही से चलाते हुए...