बाराबंकी, नवम्बर 7 -- देवा शरीफ (बाराबंकी)। देवा थाना क्षेत्र में कलुआ मामा देव स्थान के पास गुरुवार की रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने एक बाइक में सामने से टक्कर मार दी। घायल को ट्राला सेंटर लखनऊ ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक श्रमिक था और रात में घर लौट रहा था। घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा है। देवा थाना के रीवा रतनपुर गांव निवासी रामकुंवर (34) पुत्र दुलारे पल्लेदारी का काम करता था। काम खत्म होने पर वह गुरुवार की रात बाइक से घर लौट रहा था। देवा कस्बा में ही कलुआ मामा देव स्थान के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने रामकुंवर की बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर घायल हो गया। गस्त रहे सिपाही उत्तम चतुर्वेदी, आलोक तिवारी व रिंकू सैनी ने रामकुंवर को घायल देखा तो उसे आनन-फानन सीएचसी देवा पहुंचाय...