औरंगाबाद, मई 11 -- गोह थाना क्षेत्र के एसएच-68 पर राजापुर मोड़ के पास शुक्रवार को बालू लदे एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार गोविंद शर्मा को टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोविंद रफीगंज थाना क्षेत्र के खंडवां गांव उपेंद्र शर्मा का पुत्र है। जानकारी के अनुसार वह गोह से अपने गांव जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही गोह पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाई। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि गोविंद के पिता गोह के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं और वह उनके लिए खाने का सामान लाने घर जा रहा था। पुलिस ने ट्रैक्टर और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है। ट्रैक्टर उपहार...