शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- सोमवार देर शाम मोहनपुर गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया गया कि मृतक ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। प्रभारी निरीक्षक राकेश मौर्य ने बताया कि मृतक राजपुर गांव का निवासी था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है और घायल महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...