अलीगढ़, अक्टूबर 4 -- अलीगढ़, संवाददाता। गभाना थाना क्षेत्र के भरतरी के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि पत्नी का अभी इलाज चल रहा है। दंपति दिल्ली से बाइक पर एटा जा रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिला एटा के माहरैनी थाना क्षेत्र के भोजपुर निवासी राकेश (38) पुत्र फूल सिंह दिल्ली स्थित निजी कंपनी में नौकरी करता था। गुरुवार को वह पत्नी ज्योति के साथ दिल्ली से बाइक पर एटा जा रहा था। दिल्ली-कानपुर हाइवे स्थित भरतरी के पास पहुंचते ही ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। मौका मिलते ही आरोपी चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने दंपती को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया। शुक्रवार को उपचार के दौरान राकेश ने दम तोड़ दिया। जबकि ज...