कन्नौज, जून 29 -- ठठिया, संवाददाता। ठठिया थाना क्षेत्र के पट्टी गांव के निकट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के अंडरपास के निकट शनिवार की देर रात एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मामा की मौत हो गई। जबकि भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पट्टी गांव निवासी नीरज कुमार पुत्र रामसेवक अपने 10 वर्षीय भांजे विशाल के साथ बाइक पर सवार खेत में फैली मूंगफली की फसल को ढकने के लिए खेत की तरफ जा रहा था। जब उसकी बाइक एक्सप्रेस-वे के अंदर पास के निकट पहुंची, तभी तिर्वा की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मामा-भांजा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां डॉक्टर...