लखनऊ, अक्टूबर 7 -- ठाकुरगंज में मंगलवार सुबह मार्निंग वॉक के बाद भाई संग बाइक से घर जा रही डीफार्मा की छात्रा को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि भाई-बहन करीब पांच फुट उछलकर सड़क पर जा गिरे, जिससे दोनों की मौत हो गई। चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। माल के रामनगर ढकवा गांव निवासी प्रापर्टी डीलर सतीश कुमार परिवार सहित ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज में रहते हैं। उनकी 25 वर्षीय बेटी श्वेता मंगलवार भोर मार्निंग वॉक पर निकली थी। कुछ देर बाद उसने 23 वर्षीय भाई अतुल कुमार को बाइक से ले जाने के लिए बुलाया। अतुल उसे लेकर बाइक से घर जा रहा था। जब दोनों मोहल्ले में ही बजरंगनगर मोड़ के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी, कि बाइक सवार भाई-बहन करीब पांच फुट उछल कर ...