बक्सर, जनवरी 30 -- पेज तीन के लिए ------- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जासो-डुमरांव रोड में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र जख्मी हो गए। स्थानीय निजी अस्पताल में उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। घटना बीते बुधवार की देर शाम हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकसा निवासी मो शफीक 55 अपने पुत्र मो फिरोज 22 के साथ बाइक पर सवार जासो-डुमरांव से गुजर रहे थे। बसौली के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। इधर, सड़क पर गिरे पिता-पुत्र को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। दोनों की स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने उन्हें पटना रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...