सोनभद्र, जून 11 -- वैनी। रायपुर थाना क्षेत्र के ब्लाक कार्यालय के समीप मंगलवार की रात अनियंत्रित बाइक सवार दो युवक ट्रैक्टर में पीछे से टकरा गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवकों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के कुबराडीह गांव निवासी 25 वर्षीय अयोध्या पुत्र रामप्रसाद व राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कुसी गांव निवासी 40 वर्षीय शिवमुरती पुत्र रामजग बाइक से वैनी के तरफ से रामगढ़ के तरफ जा रहे थे। इसी बीच ब्लाक मुख्यालय गेट के पास तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर सामने से जा रहे ट्रैक्टर में घुस गए। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने एंबुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी ले गए जहां स्थिति गंभीर होने पर जिल...