आगरा, जून 24 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में चांडी रोड पर बाइक सवार जीजा साले को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। दोनों को घायलावस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां से जीजा को बेहतर उपचार के लिए भेज दिया गया। परिजनों के मुताबिक सहावर के बधारी खुर्द गांव निवासी कुलदीप पुत्र भूप सिंह अपने जीजा राजकुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी नाथपुर सिढ़पुरा को कासगंज के रोडवेज बस स्टैंड पर बाइक से छोड़ने आ रहा था, तभी दिहारी मिहारी के अंडरपास के समीप ट्रैक्टर के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों लोग घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद राजकुमार को रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...