नोएडा, फरवरी 20 -- रबूपुरा, संवाददाता। रबूपुरा-झाझर मार्ग पर गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोस्त के साथ अपना प्रवेशपत्र लेने जा रहे छात्र की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। चर्चा है कि ट्रैक्टर चालक रील बनाने के लिए एक दूसरे ट्रैक्टर के साथ सड़क पर स्टंट कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मेहमदपुर जादौन निवासी 17 वर्षीय ललित झाझर स्थित स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र था। वह गांव के ही अपने सहपाठी मनीष के साथ बाइक पर सवार होकर स्कूल से अपना प्रवेशपत्र लेने जा रहा था। रबूपुरा-झाझर मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। ललित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनीष को भी गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद आरोपी अपन...