कौशाम्बी, नवम्बर 5 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के पुनवार गांव के समीप बुधवार शाम ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। साथ रही उसकी पत्नी और चचेरा भाई जख्मी हो गए। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। पश्चिमशरीरा के फताहीपुर गांव का 25 वर्षीय कृष्णा कोरी पुत्र पप्पू किसानी करता था। बुधवार को वह अपनी पत्नी संगीता और चचेरे भाई 23 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र बीरबली के साथ रिश्तेदार मलखान कोरी के यहां गोदभराई कार्यक्रम में शामिल होने पश्चिमशरीरा गया था। कार्यक्रम के बाद शाम को तीनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। पुनवार गांव के समीप पीछे से आए ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए। इस दौरान ट्रैक्टर कृष्णा कोरी को रौंदते हुए गुजर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौ...