औरैया, दिसम्बर 4 -- दिबियापुर-औरैया रोड पर कंचौसी मोड़ के पास गुरुवार देर शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिवार शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। दिबियापुर थाना क्षेत्र के बख्तावरपुर निवासी 50 वर्षीय हाकिम सिंह दिबियापुर की एक लैब में काम करते थे। गुरुवार देर शाम वह पत्नी मंजू देवी और 17 वर्षीय बेटी सौम्या के साथ ककोर में एक शादी समारोह में जा रहे थे। जैसे ही परिवार कंचौसी मोड़ के पास पहुंचा, ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पास स्थित श्रीराम ढाबा के मालिक शिवम वर्मा को सूचना मिली तो वह अपनी कार से मौके पर पहुंचे और घायलों को मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां डॉक्टरों ने हाकिम सिंह को मृत घोषित कर दिया। उन...