कुशीनगर, मार्च 5 -- गौरी श्रीराम, हिन्दुस्तान संवाद। दुदही-सेवरही मार्ग पर सोमवार की देर रात गगलवां पुल पर बाइक और ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। बाइक पर सवार दूसरे व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है। पडरौना कोतवाली के तिलक नगर निवासी समीर आलम (25)पुत्र जावेद आलम बाइक से रामकोला थाने के वार्ड नंबर 20 निवासी विशाल राज मद्धेशिया (22)पुत्र सुरेश मद्धेशिया के साथ सेवरही नगर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। रास्ते में दुदही-सेवरही मार्ग पर मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के गगलवा पुल पर तमकुही की तरफ से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक समीर की घटना स्थल पर मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठे विशाल राज मद्धेशिया बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया...