कौशाम्बी, जून 3 -- पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के निबिहा मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह ईंट लदे ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत हो गई। हादसे में उसका ममेरा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पश्चिमशरीरा क्षेत्र के कोरीपुर गांव का आशा प्रसाद मजदूरी करता है। मंगलवार की सुबह उसका 14 वर्षीय बेटा सोनू सरोज फतेहपुर जिले के किशुनपुर निवासी अपने मामा के 19 वर्षीय बेटे दिलीप के साथ बाइक से पश्चिमशरीरा बाजार कपड़ा खरीदने जा रहा था। निबिहा मोड़ के समीप सामने नहर की ओर से आए ईंट लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। उसके ममेरे भाई दिलीप को भी गंभीर चोट आई। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर...