आगरा, अक्टूबर 28 -- फर्रुखाबाद जनपद में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार गंजडुंडवारा क्षेत्र के एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। जबकि घायलों का फर्रुखाबाद में उपचार जारी है। परिजनों के मुताबिक गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के बाज नगर गांव से गत रविवार को तीरथराम शाक्य के बेटे आकाश की बारात फर्रुखाबाद जनपद के भैसरी गांव जा रही थी। इसी बारात में शामिल होने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहे राजेश पुत्र राधेश्याम, धर्मेंद्र पुत्र नाथूराम, रतिराम पुत्र रामवीर निवासीगण बाज नगर को फर्रुखाबाद जनपद के थाना कंपिल क्षेत्र के गौरखेरा गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर के चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से ...