गंगापार, जून 10 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक से तीन साथी अनियंत्रित ट्रैक्टर के टक्कर से घायल हुए, जिनमें एक बाइक सवार की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार देर रात मांडा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के सामने घटित हुई। मेजा थाना क्षेत्र के कंजौली गांव निवासी मिथलेश सिंह (19) पुत्र शशिकांत सिंह एक बारात में शामिल होने के लिए मांडा के दसवार गांव एक ही बाइक से अपने साथी दीपक कुमार और राज के साथ जा रहे थे। सोमवार देर रात मांडा बरौंधा मार्ग के किमी दो पर स्थित आईटीआई गिरधरपुर मांडा के समीप पहुंचे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। राहगीरों ने सीएचसी मांडा के एंबुलेंस 108 से तीनों घायलों को सीएचसी भेजा। सीएचसी पहुंचने पर डाक्टर ने मिथलेश सिंह को मृत घोषित करते हुए घायल दीपक सि...