प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 17 -- हीरागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर की ओर से पुआल लादक एक ट्रैक्टर हीरागंज होते हुए कौड़िहार जगदीशपुर के लिए जा रहा था। जैसे ही वह हीरागंज बिहार रोड पर फतूहाबाद गांव के सामने पहुंचा। अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े 440 वोल्ट के विद्युत पोल से जा टकराया। पोल और तार टूटने से आपूर्ति बाधित हो गई। तारों के टकराने से लोगों में अफरातफरी मच गई, ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया। बहोरिकपुर उपकेन्द्र के जेई राहुल यादव ने कहा कि टूटे विद्युत पोल को बदलकर जल्द आपूर्ति बहाल की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...