गंगापार, मई 22 -- गुरुवार को करछना कोहड़ार घाट मार्ग पर बरदहा नाला के समीप ट्रैक्टर की टक्कर से टवेरा गड्ढे में पलट गई। इस दौरान टवेरा सवार बाल-बाल बच गये। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करछना की ओर से टवेरा कोहडार की ओर जा रही थी। अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर की टक्कर के बाद टवेरा गहरे गड्ढे में पलट गई। घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जुट गई। टवेरा करछना की ओर से कोहड़ार की ओर जा रही थी कि सामने से आ रहे ट्रक्टर से बचने के फेर में अचानक चालक का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। चालक समेत गाड़ी में सवार लोग पुलिस के पहुंचने के पहले मौके से चले गये थे। थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी नंबर से पता लगाने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...