मुरादाबाद, मार्च 1 -- शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने सुरजन नगर बस स्टैंड स्थित चौराहे पर जाम लगा दिया। वह चौकी इंचार्ज पर ट्रैक्टर चालक से हमसाज होने का आरोप लगा रहे थे। सड़क पर दूर-दूर तक वाहनों की कतारें लग गईं। ठाकुरद्वारा पुलिस ने परिवार वालों को समझाने की कोशिश की, मगर वह चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। हालात बेकाबू होने पर उपजिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और ब्लॉक प्रमुख को भी मौके पर बुलाया। चौकी प्रभारी के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ही करीब दो घंटे बाद जाम खोला गया।सुरजन नगर ग्राम पंचायत के मंजरा बल्लमगढ़ निवासी नारायण सिंह का बेटा राहुल कुमार सुरजन नगर कोचिंग सेंटर में जाता है। शुक्रवार सुबह दस बजे वह बाइक से सुरजन नगर जा रहा था। म...