नोएडा, जुलाई 14 -- नोएडा, संवाददाता। फेज-2 थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व ट्रैक्टर की टक्कर से छह वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मृतक के पिता ने शव का अंतिम संस्कार करने के बाद ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ककराला गांव में परिवार के साथ किराए पर रहने वाले चांद ने पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से जिला बुलंदशहर की कांशीराम कॉलोनी के रहने वाले हैं। आठ जुलाई की सुबह 10.20 बजे छह वर्षीय पुत्र मोहम्मद उमर घर के निकट चौराहे के पास सड़क पर खड़ा था। तभी एक ट्रैक्टर के चालक ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। लहूलुहान अवस्था में स्थानीय लोगों ने उसे यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पीड़ित ने बच्चे का अंतिम संस्कार करने के बाद ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाह...