आगरा, नवम्बर 18 -- कोतवाली क्षेत्र में एटा रोड पर पैदल जा रही विवाहित को ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया। उपचार को ले जाते समय युवती की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के गांव चिरोला निवासी 36 वर्षीय पैगंबरी पुत्री शराफत हुसैन सोमवार की शाम करीब चार बजे अपने गांव से पैदल गंजडुंडवारा जा रही थी, तभी एटा रोड पर पैलेस के निकट ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी। दुर्घटना में पैगंबरी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल पैगंबरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा लाया, जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद परिजन उसे दूसरी...