प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 3 -- कुंडा। मानिकपुर थाना क्षेत्र के महुआतर गोतनी गांव निवासी मेवालाल पाल ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि 30 वर्षीय बेटा अजय कुमार पाल 13 नवम्बर 2024 शाम करीब छह बजे बुलाकीपुर बाजार सामान खरीदने गया था। घर लौटते समय बरगदहा गांव के पास सिराथू के एक भट्ठे के ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दिया था, जिसमें वह गंभीर घायल हो गया था, उसका इलाज चल रहा था। एक फरवरी को सीएचसी से प्रयागराज रेफर करने पर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पीड़ित मेवालाल की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर नम्बर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...