कन्नौज, जून 23 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। घटना के संबंध में मृतक के भाई ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम सराय दौलत निवासी राजीव कुमार ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहां है कि उसका भाई अवधेश कुमार तथा सौम्या पुत्री अमित कुमार बाइक से गुरसहायगंज की ओर जा रहे थे। तभी 16 जून को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ड्राइवर ग्राम सराय प्रयाग निवासी शिवम ने तेजी व लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए बाइक सवार उसके भाई को टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई अवधेश व सौम्या गंभीर रूप से घायल हो गए। भाई अवधेश का इलाज कानपुर स्थित एक अस्पताल में चल रहा था। जहां 19 जून को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के संबंध में पुलिस ने तहरीर के आधार...