संभल, मई 17 -- थाना जुनावई क्षेत्र के कादराबाद नगलिया गांव निवासी एक मजदूर की ट्रैक्टर की टक्कर से घायल होने के पांच दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा ईंट भट्टे पर काम के दौरान हुआ था, जहां घायल को गुपचुप तरीके से मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में भर्ती कराया गया था। गुरुवार शाम उसकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई अलीगढ़ में ही की गई। जानकारी के अनुसार, गांव कादराबाद नगलिया के रहने वाले 26 वर्षीय प्रह्लाद पुत्र मुरारी अपने छोटे भाई रामभजन के साथ संभल बॉर्डर के कादराबाद ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। बीते 12 मई को दोपहर करीब एक बजे सोनालिका ट्रैक्टर चालक ने तेज गति और लापरवाही से ईंट लादते समय प्रह्लाद को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बिना पुलिस को सूचित किए परिजनों ने प्रह्लाद को सामुदायि...