दुमका, जनवरी 15 -- दुमका , प्रतिनिधि। दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग पर जामा थाना अन्तर्गत लगला चौक के समीप बुधवार को ट्रैक्टर की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक की इलाज के लिए बाहर ले जाने के दौरान मौत हो गई। बाइक सवार युवक की पहचान रामगढ़ के बुढ़ीझिलुवा गांव निवासी 24 वर्षीय राधेश्याम मांझी के रूप में हुई है। लगला मोड़ के पास ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का में दिया। घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसने गंभीर अवस्था में ही अपने परिजनों को फोन किया। घटना की खबर मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंच गए। पहले दुमका के पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया। हालत में नाजुक होने पर परिजन उसे बाहर लेकर जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...