गोंडा, जून 20 -- छपिया, संवाददाता। मसकनवा मुख्य चौराहे पर गुरुवार रात बेकाबू ट्रैक्टर ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। इससे बिजली का खंभा टूट गया। हादसे के बाद मौके पर देखते ही देखते काफी भीड़ लग गयी। इसकी वजह से बिजली आपूर्ति करीब दो घंटे तक बाधित रही। बिजली कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद सप्लाई शुरू कराई। मसकनवा कस्बे में घटना गुरुवार की देर रात में मुख्य चौराहे के पास हुई। जहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बिजली के खंभे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभा क्षतिग्रस्त हो गया। यही नहीं बिजली के तार और खंभा टूट गया। इससे कस्बे और आसपास के कई गांव में बिजली गुल हो गई। गनीमत रही कि खंभे की चपेट में कोई नहीं आया। सूचना मिलते ही मौके पर मसकनवा पुलिस चौकी प्रभारी तेज नारायण गुप्ता अपने पुलिस टीम के घटना पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे बि...