लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- कस्बे के समाजसेवी सुखदेव सिंह की मंगलवार देर शाम बोरिंग मशीन लादे ट्रैक्टर-ट्राली ने उनको रौंद दिया। सुखदेव सिंह मंगलवार शाम बाइक पर सवार होकर अपने खेत से घर वापस लौट रहे थे। मंगलवार दोपहर बाद 57 वर्षीय सुखदेव सिंह बाइक से अपने पैतृक गांव ढखेरवा खालसा के हरीपुरवा गए थे। वहां उनके पिता और भाई आदि परिवार के लोग रहते हैं। अपनी खेती-पाती देखकर व अन्य काम निपटाकर शाम करीब सात बजे वह वापस अपने घर निघासन आ रहे थे। निघासन-ढखेरवा हाइवे पर सुक्खनपुरवा मोड़ के पास उनके आगे एक ट्रैक्टर-ट्राली पर सिंचाई आदि के लिए बोरिंग का मशीनरी आदि सामान लादकर जा रहा था। इसमें पीछे निकले पाइपों में कोई लाल कपड़ा आदि भी नहीं बंधा था। उसने किसी वजह से अचानक ट्रैक्टर को ब्रेक लगा दी। इससे पीछे आ रहे सुखदेव बाइक समेत ट्राली में जा टकराए। ट्राली म...